मध्यप्रदेश(ईन्यूज एमपी)- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। इस चरण में होशंगाबाद, रीवा, सतना, खजुराहो, दमोह और टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान होगा। 6 सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यहां एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपना सांसद चुनने के लिए वोट करेंगे। पहले चरण में हुए कम मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग का फोकस दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर है। टीकमगढ़ लोकसभा में सुबह 11 बजे तक 28.21 फीसद मतदान हुआ है। वहीं गर्म के प्रकोप से मतदान धीरे धीरे बढ़ रहा है और प्रशासन प्रयास कर रहा है कि अधिक से अधिक मतदाता निकलें घर से निकल कर मतदान करें। वहीं दमोह संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत शामिल सागर जिले के बंडा , देवरी रहली में सुबह 11:00 बजे तक 27.15% मतदान हुआ है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सुबह सात से मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सभी छह लोकसभा क्षेत्र में प्रारंभ हुआ। पिछले लोकसभा चुनाव में भी शुरुआती चार घंटे में लगभग 28 प्रतिशत ही मतदान रहा था। 31% पुरुष और 25.87 प्रतिशत महिलाओं ने अब तक मतदान किया है। प्रदेश के छह लोकसभा क्षेत्र में 11 बजे तक 28.15 मतदान की स्थिति। दमोह-26.84 होशंगाबाद-32.40 खजुराहो-28.14 रीवा-24.46 सतना-30.32 टीकमगढ़-26.96