enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश इंतजार खत्म, शाम चार बजे जारी होंगे 10वीं और12वीं के नतीजे,

इंतजार खत्म, शाम चार बजे जारी होंगे 10वीं और12वीं के नतीजे,







भोपाल(ईन्यूज एमपी)- प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के रिजल्ट का इंतजार आज शाम खत्म हो जाएगा। शाम 04 बजे मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर 10वीं-12वीं का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी इसे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट सहित अन्य वेबसाइट समेत मोबाइल एप के जरिए भी देख सकेंगे।10वीं या 12वीं में कोई विद्यार्थी दो विषयों में अनुत्तीर्ण हो तो वह पूरक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। तीन या अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण होने पर छात्र को असफल माना जाएगा। ऐसा छात्र पूरक परीक्षा के लिए भले ही आवेदन न कर पाए, लेकिन उसे निराश होने की जरूरत नहीं है। वह 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत इसी शैक्षणिक वर्ष के भीतर उत्तीर्ण होने का अवसर पा सकता है। पिछले साल मप्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। पिछले साल एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 55.28 प्रतिशत रहा था। 12वीं की परीक्षा में कुल 137 नकल प्रकरण बने थे। 

Share:

Leave a Comment