सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा ने स्ट्रांग रुम स्थल पहुंचकर निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। स्ट्रांग रुम परिसर की सुरक्षा संभाल रहे जवानों को सजगता के साथ स्ट्रांग रुम की निगरानी बनाये रखने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही भी उपस्थित रहे। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हो चुका है। सीधी जिले की सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रो में मतदान पश्चात शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में ईवीएम और वीवीपैट को विधानसभावार स्ट्रांग रूम में रखा गया है। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देशन में शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में स्थापित ईवीएम/वीवीपैट के स्ट्रांग रूम का प्रतिदिन सुबह एवं शाम अनिवार्य रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री सोमवंशी ने स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के लिए राजपत्रित अधिकारियों तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। स्ट्रांग रूम की लॉगबुक, नियुक्त सुरक्षा का ड्यूटी रजिस्टर संधारित किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी सतत निगरानी की जा रही है। इसकी प्रतिदिन की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को उपलब्ध कराई जा रही है।