सीधी (ईन्यूज एमपी)- लोकसभा निर्वाचन 2024 के सिलसिले में गत दिवस 19 अप्रैल 2024 को हुये मतदान के उपरांत सीधी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग में लायी गयी ईवीएम मशीनों को शासकीय संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अभिषेक कृष्णा (आईएएस) तथा अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा स्ट्रांग रूम को सील भी कर दिया गया। मतदान उपरांत विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम मशीनों को लेकर मतदान दल के सदस्य 19 अप्रैल की रात्रि में जिला मुख्यालय स्थिति स्ट्रांग रूम आना शुरू हो गये थे। देर रात तक इन सभी मशीनों को जमा करने के उपरांत विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर स्वरोचिष सोमवंशी ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र बल के हथियारधारी जवान चौबीसों घण्टे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिये तैनात किये गये हैं। मतगणना दिवस 04 जून 2024 को स्ट्रांग रूम खोला जायेगा।