सीधी (ईन्यूज एमपी)- देशभर में मध्य प्रदेश समेत विन्ध्य क्षेत्र के सीधी लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. गांव में काफी तादात में लोग सुबह से ही मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. लंबी-लंबी लाइन लगी हुई हैं और अपने मताधिकार का लोग प्रयोग कर रहे हैं. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक सीधी में अब तक 24.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोग आज सुबह से ही घर से बाहर निकाल कर मतदान कर रहे हैं। सीधी में प्रत्याशियों समेत जनप्रतिनिधियों ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया है।सीधी जिले से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा ने खनौधा स्कूल में मतदान किया है। वहीं सीधी जिले से भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ग्राम दुअरा में वोट डाला है। तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने अपने गृह ग्राम सुपेला सिहावल बिधान सभा में परिवार सहित मतदान किया. मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने अपने गृह ग्राम साड़ा में वोट डाला है। धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने अपने गृह क्षेत्र में मतदान किया और आम जनों से मतदान करने की अपील किया। वही सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक और सीधी विधायक रीती पाठक ने मतदान किया है।