enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जबलपुर में 11 कंपनियों ने संभाली सुरक्षा, संवेदनशील केंद्रों में तैनात रहेंगे हथियारबंद जवान.

जबलपुर में 11 कंपनियों ने संभाली सुरक्षा, संवेदनशील केंद्रों में तैनात रहेंगे हथियारबंद जवान.

जबलपुर(ईन्यूज एमपी)- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को जिले में होने वाले मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुरक्षा एजेंसी की 11 कंपनियों ने जिम्मे रहेंगी। इन कंपनियों के बल ने जिले में डेरा डाल दिया है। बुधवार की शाम को चुनाव प्रचार थमने के साथ ही सुरक्षा कंपनियों ने जिला पुलिस के साथ मिलकर चप्पे-चप्पे पर अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है। जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं सेक्टर मोबाईल पर जवान की तैनाती की गई है। सख्त सुरक्षा के लिए पैरामिलेट्री फोर्स, विशेष सुरक्षा बल एवं विशेष पुलिसअधिकारी नियुक्त किए गए हैं।19 अप्रैल को मतदान के दौरान शांतिपूर्वक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मैराथन बैठक हुई। इसमें पुलिस पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ अलग-अलग सुरक्षा टुकड़ी की तैनाती को लेकर विचार-विमर्श किया। इस दौरान संवेदनीशल मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए गए। प्रत्येक संवेदनशील मतदान केंद्र में हथियार बंद जवान तैनात किए जा रहे है। मतदान के दौरान किसी भी संदिग्ध की गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के आदेश जारी किए गए है।पुलिस अधीक्षक ने मानस भवन में अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों और जवानों को चुनाव संबंधी उत्तरदायित्वों को लेकर संबोधित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस अधिकारी और जवान की जहां तैनाती की गई है वह वहां पर ही रहे। यदि सुरक्षा संबंधी कार्य में कहीं पर भी लापरवाही की शिकायत मिली तो संबंधित पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। मतदान के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन पूरी तरह से कराया जाएगा। कहीं भी कोई गड़बड़ी या समस्या नजर आए तो तुरंत कंट्रोल रूम या संबंधित सेक्टर के अधिकारी से संपर्क करें।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार