enewsmp.com
Home सीधी दर्पण लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर का तृतीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न.

लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर का तृतीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न.


सीधी(ईन्यूज एमपी)- लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 11-सीधी के लिए मतदान 19 अप्रैल 2024 को मतदान कराया जाएगा। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर का तृतीय रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अभिषेक कृष्णा (आईएएस) की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में जिला सूचना अधिकारी एनआईसी सीधी दशरथ प्रजापति तथा सिंगरौली गौरव पाण्डेय द्वारा किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिंगरौली चंद्रशेखर शुक्ला तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शहडोल तरुण भटनागर वर्चुअली वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे।
रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर चुरहट शैलेश द्विवेदी, सीधी प्रिया पाठक, सिहावल प्रशांत त्रिपाठी, चितरंगी सुरेश जादव, सिंगरौली सृजन वर्मा, देवसर अखिलेश सिंह, धौहनी आर पी त्रिपाठी, ब्यौहारी नरेंद्र सिंह धुर्वे सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment