enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश छत्‍तीसगढ़ के इन युवाओं ने UPSC CSE क्रैक कर लहराया सफलता का परचम,

छत्‍तीसगढ़ के इन युवाओं ने UPSC CSE क्रैक कर लहराया सफलता का परचम,

रायपुर(ईन्यूज एमपी)- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल (मुख्य) परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजे जारी हो गए हैं। यूपीएससी के फाइनल रिजल्‍ट में छत्‍तीसगढ़ से कई परीक्षार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है। रायपुर की अनुषा पिल्ले और अभिषेक डांगे परीक्षा उत्तीर्ण करने में कामयाब रहे हैं। अनुषा को देशभर में 202वां स्थान मिला है, तो अभिषेक को 452वां स्थान मिला है।अनुषा दूसरे प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा में सफल हो गई है। पहली बार यूपीएससी परीक्षा देने पर प्रांरभिक परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थी, जिसके कारण थोड़ा सा निराश हुई थी। पिता संजय पिल्ले डीजी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वहीं, उनकी मां रेणु पिल्ले आइएएस हैं और वर्तमान में अपर मुख्य सचिव हैं। अभिषेक को पांचवीं बार में सफलता मिली है।हीरापुर में रहने वाले अभिषेक डांगे को यूपीएससी परीक्षा में देशभर में 452वीं रैंक मिली है। उन्होंने बताया कि एनआइटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी लग गई। दो वर्ष तक नौकरी करने के बाद इस्तीफा देकर यूपीएससी की तैयारी करना शुरू किया।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार