enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी पुलिस अधीक्षक बोले-अंतिम 72 घंटों के प्रोटोकॉल निगरानी बढ़ाई जाएगी

सीधी पुलिस अधीक्षक बोले-अंतिम 72 घंटों के प्रोटोकॉल निगरानी बढ़ाई जाएगी

.




सीधी(ईन्यूज एमपी)- निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ रवीन्द्र वर्मा अंतिम 72 घंटों के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी। मतदान दल में संलग्न सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सामग्री वितरण स्थल पर भी मतदान दलों के हैंड्स ऑन प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी।
जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामग्री वितरण तथा वापसी संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी के पुराना भवन से किया जाएगा। सिंगरौली जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए सिंगरौली तथा ब्यौहारी के लिए शहडोल जिले से व्यवस्था रहेगी। ईव्हीएम लेकर चलने वाले सभी वाहनों में जीपीएस के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। ऐसी मशीन जिसमें मतदान नहीं होगा उन्हें पृथक से सुरक्षित रखा जाएगा।पुलिस अधीक्षक वर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए जिले में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध है। सीएपीएफ, राज्य सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होम गार्ड तथा एसपीओ के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाएगी। चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगरानी के लिए अंतरराष्ट्रीय तथा अंतर जिला नाकों के साथ-साथ सेक्टर पुलिस मोबाइल तथा क्यूआरटी तैनात रहेंगे। जिले में सभी स्थानों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। रात्रि में भी गस्त की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन में किसी भी प्रकार की बाधा को स्वीकार नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत एक माह में 90 लाख रुपये से अधिक की जब्ती की गई है।अंतिम 72 घंटों के प्रोटोकॉल के तहत गस्त एवं निगरानी बढ़ाई जाएगी।

Share:

Leave a Comment