enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जबलपुर में चुनाव कराने पहुंचा विशेष सुरक्षा बल, संवेदनशील क्षेत्रों में होंगे तैनात.

जबलपुर में चुनाव कराने पहुंचा विशेष सुरक्षा बल, संवेदनशील क्षेत्रों में होंगे तैनात.


जबलपुर(ईन्यूज एमपी)-लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से कराने के लिए जिले में विशेष दस्ता तैनात होगा। इसके लिए विशेष सुरक्षा दल की टुकड़ियाें का आगमन प्रारंभ हो गया है। विशेष सुरक्षा बल के जवानों को जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। विशेष सुरक्षा बलों की अलग-अलग कंपनियों के अधिकारी और जवान एक-दो दिन में फ्लैग मार्च करेंगे। चुनाव कराने के लिए बनाए जाने वाले मतदान दलों के साथ भी विशेष सुरक्षा बल के जवान रहेंगे।संभावना है कि जिले के संवदेनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा का दायित्व बुधवार शाम से ही बाहर से आए विशेष सुरक्षा बल के सदस्य संभाल लेंगे। मतदान शांतिपूर्वक कराने के लिए जिले में पश्चिम बंगाल स्पेशल आर्म्स फोर्स के 400, सीआरपीएफ के 100, स्पेशल आर्म्स फोर्स 600, और जबलपुर पुलिस के 2800 जवानों सहित अन्य जिलों के 600 पुलिस अधिकारियों व जवानों काे तैनात किया जा रहा है। इसके साथ ही दो हजार से ज्यादा विशेष पुलिस अधिकारी भी मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार