enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मतदान दलों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

मतदान दलों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

सीधी(ईन्यूज एमपी)-   लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी के लिए मतदान 19 अप्रैल 2024 को मतदान कराया जाएगा। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार मतदान दलों को 12 से 15 अप्रैल तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण दो पालियों में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित है। यह प्रशिक्षण 20 कमरों में चार-चार मतदान दलों के अनुसार किया जा रहा है रविवार को सिहावल विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी कमरों में सेक्टर ऑफिसर्स भी मौजूद रहे।

उक्त प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ.पी.के. सिंह, डॉ. अरविंद त्रिपाठी, डॉ. के.बी. सिंह, डॉ. अरविंद त्रिपाठी, डॉ. दिलीप सोनी के निर्देशन में संपन्न हो रहा है। प्रशिक्षण में विशेष रूप से ईव्हीएम संचालन तथा प्रपत्रों एवं दस्तावेजों को सही तरीके से भरने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। मतदान दलों को आई टी सेल द्वारा मत प्रतिशत के बारे में भी जानकारी प्रदान की जा रही है एवं साथ ही ईडीसी वितरण किया जा रहा है, इसके माध्यम से मतदाता अपने पोलिंग बूथ पर ही मतदान कर सकेंगे।


















































































Share:

Leave a Comment