enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में गरजे जेपी नड्डा, बोले-अब जाति में बांटने की राजनीति नहीं होगी..

कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में गरजे जेपी नड्डा, बोले-अब जाति में बांटने की राजनीति नहीं होगी..


छिंदवाड़ा(ईन्यूज एमपी)_. छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले-अबकी बार 400 पार' के लक्ष्य के लिए छिंदवाड़ा संकल्पित है। घमंडिया गठबंधन वाले बौखला गए हैं। इनको हार सामने दिख रही है। बौखलाहट में ये मोदी जी को पता नहीं क्या-क्या अपशब्द बोल रहे हैं। 10 साल से प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं, उन पर एक भी दाग नहीं है और ये लोग उनके लिए तरह-तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं।इंडी अलायंस का काम है- सिर्फ लोगों को गुमराह करना, इनको विकास से कोई मतलब नहीं है। ये अपनी हार देखकर हताशा में हैं। घमंडिया अलायंस सिर्फ दो बातों का अलायंस है-पहला- भ्रष्टाचारियों को बचाओ, दूसरा- अपने परिवार को बचाओ। इनका काम सिर्फ घोटाला करना है, इन्होंने तीनों लोक में घोटाला किया है। शुक्रवार को छिंदवाड़ा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे हैं। छिंदवाड़ा से बंटी विवेक साहू को चुनाव मैदान में उतारा है।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीरांगनाओं को नमन कर भाषण की शुरुवात की। छिंदवाड़ा के लोगो ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लिया। बीमार राज्यो की श्रेणी में मध्य प्रदेश था। इस राज्य के विकास में पीएम ने कोई कसर नहीं छोड़ी। जब तक अंधेरा न देखा हो उजाले का महत्व समझ नही आता।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार