enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

सीधी(ईन्यूज एमपी)_. लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी के लिए मतदान 19 अप्रैल 2024 को मतदान कराया जाएगा। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में मतदान दलों को 12 से 15 अप्रैल तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को संजय गांधी महाविद्यालय में प्रथम दिवस चुनाव प्रशिक्षण दल के साथ आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी कमरों में सेक्टर ऑफिसर्स भी मौजूद रहे।
प्रशिक्षण में सामान्य परिचयात्मक विवरण, मॉक पोल व मॉक पोल के पश्चात ईवीएम वीवीपीएटी सीलिंग, पीठासीन अधिकारी की निर्वाचन दिवस की रिपोर्ट, खराब यूनिट का बदलना, ई.व्ही.एम. वीवीपीएटी का परिचालन समझाया गया। साथ ही मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईव्हीएम से लेकर मतपत्र, पोस्टल बैलेट, विभिन्न प्रकार के लिफाफे आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों के कर्तव्यों के साथ-साथ मतदाता सूचना पर्ची के संबंध में विस्तार से बताया। मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षार्णियों को बताया कि मतदान केन्द्र बनाते समय इस बात को विशेष रूप से ध्यान रखना है कि मतदान की गोपनीयता बनी रहे, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को आयोग द्वारा प्राप्त सुविधायें प्राप्त हो। मतदान दल का व्यवहार मधुर हो। निर्वाचन के दौरान विभिन्न प्रारुपों व प्रपत्रों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक कार्य के लिए निर्धारित प्रपत्र है, उनको विधिवत भरना अनिवार्य है जिससे निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का संदेह नहीं रहे। इस दौरान सभी को मशीन संचालन का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।

Share:

Leave a Comment