enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कांग्रेस से आए नेताओं को अपने मंच पर भाजपा दे रही तव्वजो

कांग्रेस से आए नेताओं को अपने मंच पर भाजपा दे रही तव्वजो

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले नेताओं को भाजपा अपने चुनावी मंच पर तव्वजो दे रही है। प्रत्येक सभा में सुरेश पचौरी से लेकर तमाम बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस की नाकामियां भी गिना रहे हैं। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए कमल नाथ के करीबी दो बड़े आदिवासी चेहरों में विधायक कमलेश शाह और महापौर विक्रम अहाके छिंदवाड़ा में कमल नाथ के विरूद्ध चुनाव प्रचार कर रहे हैं।प्रत्येक मंच पर इन्हें भारी तव्वजो दी जा रही है। इन नेताओं को प्रोजेक्ट करके आदिवासी सीटों पर फोकस किया जा रहा है। कमलेश शाह और विक्रम अहाके पांच साल में सांसद रहे नकुल नाथ की निष्क्रियता और कांग्रेस नेताओं की खामियां जनता के बीच रख रहे हैं। जिले के आदिवासी क्षेत्रों पर चुनाव प्रचार में इन दोनों ही आदिवासी नेताओं को मंच पर विशेष रूप से रखा जा रहा है। कांग्रेस से आए इन नेताओं के माध्यम से भाजपा कमल नाथ और नकुल नाथ को घेर रही है।छिंदवाड़ा संसदीय सीट में पिछले कई चुनावों में चाहे वह लोकसभा का हो या विधानसभा का चुनाव दोनों ही चुनावों में आदिवासी सीटों पर भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा है। अब पार्टी ने कमलेश शाह, और विक्रम अहाके साथ भाजपा के आदिवासी नेताओं को प्रोजेक्ट किया है। नकुल नाथ द्वारा आदिवासी नेता को गद्दार कहे जाने की बात को भाजपा इस चुनाव में जमकर भुना रही है और कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बता रही है तो वहीं आदिवासी वर्ग के लिए संचालित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं भी गिना रही है

Share:

Leave a Comment

समान समाचार