शहडोल(ईन्यूज एमपी) - शहडोल लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि आप दूर-दूर से आएं हैं, आपको दिल से धन्यवाद। उन्होंने कहा कि यह दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक तरफ कांग्रेस पार्टी दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस। हम आपको आदिवासी कहते हैं, वो आपको वनवासी कहते हैं। आदिवासी का मतलब जो इस देश के इस धरती के पहले वारिस हैं। देश में उन्हें जल, जंगल और जमीन का हक मिलना चाहिए, क्योंकि वह हिंदुस्तान के पहले मालिक और निवासी हैं। भाजपा कहती है कि आप वनवासी हैं, वनवासी का मतलब जो जंगल में रहते हैं। वनवासी का मतलब जो जंगल में रहते हैं, उन्हें ना जमीन का हक है, ना जंगल का हक है और ना जल का हक है। उन्हें कोई अधिकार नहीं मिलनी चाहिए।राहुल गांधी ने कहा कि जब जंगल ही गायब हो जाएंगे तो आप कहा जाएंगे, आप वनवासी हो जंगल है या नहीं अब आप भीख मांगे, आपका कोई हक नहीं है। हमारे लिए आप आदिवासी हो। हिंदुस्तान के पहले मालिक हैं। यह आपका इतिहास है, आपके इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है।