enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पांच हजार पुलिस कर्मी संभालेंगे सुरक्षा बंदोबस्त, 40 एसपीजी कमांडों के घेरे में रहेंगे पीएम।

पांच हजार पुलिस कर्मी संभालेंगे सुरक्षा बंदोबस्त, 40 एसपीजी कमांडों के घेरे में रहेंगे पीएम।

जबलपुर(ईन्यूज एमपी) - रविवार को शहर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के 40 कमांडों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। पीएम की सुरक्षा में डुमना विमानतल से कटंगा और छोटी लाइन फाटक तक चप्पे-चप्पे पर हथियाबंद जवान तैनात रहेंगे। पांच हजार से ज्यादा पुलिस बल पीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा जिम्मेदारी संभालेगा। इसके लिए आसपास के जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने शनिवार से ही सुरक्षा मोर्चा संभाल लिया है। कटंगा से छोटी लाइन फाटक के दौरान होने वाले रोड शो में भी प्रधानमंत्री एसपीजी जवानों के पहरे में रहेंगे। रविवार को होने वाले पीएम के कार्यक्रम को लेकर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है।पीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा एसपीजी के एक एडीजी और दो एआइजी स्तर के अधिकारी पर है। एसपीजी के इन तीन अधिकारियों के साथ मिलकर स्थानीय पुलिस अधिकारी ने शनिवार को भी पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का कई बार निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बाहर से आए पुलिस बल को उनकी तैनाती स्थल और जिम्मेदारी के बारे में बताया। पीएम के प्रवास के दौरान स्पेशल आर्म्स फोर्स और स्पेशल टास्क फोर्स भी तैनात रहेगी।पीएम की सुरक्षा व्यवस्था जांचने के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षक को शनिवार को चक्कर आ गया। आरक्षक की पीएम के कार्यक्रम स्थल पर तैनाती थी। उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां, प्रारंभिक जांच के बाद अस्वस्थ्य पाए जाने पर उसे अवकाश दिया गया है।पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि पीएम जब तक शहर में रहेंगे क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन बना रहेगा। इस दौरान किसी भी अन्य विमान को उड़ान की अनुमति नहीं होगी। ड्रोन एवं ग्लाइटर जैसे उपकरण भी आसमान में मंडरा नहीं सकेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए होशंगाबाद, भोपाल, कटनी, नरसिहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांडुर्णा, सहित प्रदेश के अन्य जिलों से तीन हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी शहर पहुंच चुके है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार