जबलपुर,(ईन्यूज एमपी) - मध्य प्रदेश में जैसे-गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के दौरे से यह और चढ़ जाएगा। पहले चरण में शामिल लोकसभा की छह सीटों पर प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को जबलपुर में रोड शो करेंगे तो नौ अप्रैल को वे बालाघाट में सभा कर सकते हैं।वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंडला लोकसभा अंतर्गत आने वाली केवलारी विधानसभा के घंसौर और शहडोल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रियंका गांधी वाड्रा 15 अप्रैल को सतना आएंगी। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रदेश के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में सभाएं कर रहे हैं।पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। छिंदवाड़ा सीट को भाजपा ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया हुआ है और यहां मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव से लेकर पार्टी के अन्य नेताओं को लगातार दौरे हो रहे हैं। केंद्रीय नेताओं में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबलपुर से चुनाव अभियान में शामिल होंगे। यहां वे रोड शो करेंगे।