सीधी( ईन्यूज एमपी) - लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में एफएसटी तथा एसएसटी दलों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में एफएसटी टीम द्वारा 28 लाख 47 हजार से अधिक के चांदी जब्त किए गए हैं। जांच के समय वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही एफएसटी टीम के प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षक तरूण बेडिया, उपयंत्री रामकृष्ण उपाध्याय एवं पीसीओ उमेश सोनी द्वारा सब्जी मण्डी चिकान टोला सीधी में दो व्यक्तियों से क्रमशः 30 किलो 986 ग्राम चांदी लगभग 26 लाख 33 हजार 810 रूपये के चांदी एवं 2 किलो 510 ग्राम लगभग 2 लाख 13 हजार 350 रूपये के चांदी पाया गया। किंतु संबंधित व्यक्ति द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर चांदी को जब्त करने की कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन के दौरान धन बल, बाहुबल तथा मादक पदार्थों का दुरूपयोंग रोकने के लिए जांच दलों द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। 50 हजार रूपये से अधिक नगदी पाए जाने पर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार अधिक मात्रा में सोनें, चांदी के आभूषण आदि के संबंध में भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। कलेक्टर शसोमवंशी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति या व्यापारी 50 हजार रूपये से अधिक की नगदी या बड़ी संख्या में आभूषण लेकर यात्रा कर रहे हैं तो उसके संबंध में वैध दस्तावेज आवश्य रखें।