enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अन्याय के पहाड़ पर बैठी है कांग्रेस, घोषणा पत्र को न्याय पत्र कहना शोभा नहीं देता- मोहन यादव.

अन्याय के पहाड़ पर बैठी है कांग्रेस, घोषणा पत्र को न्याय पत्र कहना शोभा नहीं देता- मोहन यादव.

भोपाल( ईन्यूज एमपी) - मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेजी से बढ़ रही है। एमपी में पहले चरण के चुनाव में 6 सीटों छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी में 19 अप्रैल को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान होगा। उधर दूसरे चरण के लिए भी नामांकन का दौर जारी है। दोनों प्रदेशों में प्रत्याशियों के साथ स्टार प्रचारक भी प्रचार के लिए मैदान में उतर गए हैं।मोहन यादव ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कहा कि अन्याय के पहाड़ पर बैठी कांग्रेस का अपने घोषणा पत्र को न्याय पत्र कहना शोभा नहीं देता। उन्‍होंने कहा, कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने स्वयं कहा था कि मैं एक रुपया भेजता हूं तो जनता तक 15 पैसा पहुंचता है, जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हितग्राहियों के हक का पूरा पैसा सीधे उनके खाते में पहुंच रहा है।मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान वाली सात लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो गई। कुल 109 प्रत्याशियों ने 157 नामांकन पत्र जमा किए हैं। इनकी जांच शुक्रवार (पांच अप्रैल) को होगी। आठ अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण में सात सीटों टीकमगढ, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल के लिए मतदान होगा। मतदान 26 अप्रैल को होगा। खजुराहो एकमात्र ऐसी सीट हैं जहां कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं है। कांग्रेस ने यह सीट गठबंधन के तहत सपा के लिए छोड़ी है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार