enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पूर्व नेता प्रतिपक्ष व विधायक अजयसिंह ने कल सीधी जिले में भारी ओला वृष्टि से किसानों को हुई भारी क्षति पर गम्भीर चिंता व्यक्त की है|

पूर्व नेता प्रतिपक्ष व विधायक अजयसिंह ने कल सीधी जिले में भारी ओला वृष्टि से किसानों को हुई भारी क्षति पर गम्भीर चिंता व्यक्त की है|

सीधी(ईन्यूज एमपी) - पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विधायक अजयसिंह ने कल सीधी जिले में भारी ओला वृष्टि से किसानों को हुई भारी क्षति पर गम्भीर चिंता व्यक्त की है| उन्होंने कहा कि रामपुर नैकिन तहसील के झांझ, मऊ, बघवार और खड्डी में जमकर ओले गिरे और तूफ़ान के साथ पानी भी गिरा| इससे दलहन, तिलहन, राई,अलसी, मसूर, चना, मटर और अरहर की खड़ी फसल नष्ट हो गई है| कटी हुई फसल पूरी तरह खराब हो गई है| यहाँ के किसान ओलों के कहर से बर्बाद हो गये हैं| इस क्षेत्र के गरीबों के खपरे वाले घरों को भी भारी नुकसान हुआ है|अजयसिंह ने कहा कि यहाँ अधिकाँश छोटे किसान हैं जो अपने जीवन यापन के लिए पूरी तरह खेती पर ही निर्भर हैं| इस ओलावृष्टि से हुई बर्बादी के बाद वे भारी संकट में हैं| उन्होंने शासन और जिला प्रशासन से मांग की है कि कल जिन क्षेत्रों में ओला वृष्टि हुई है वहां तत्काल पटवारियों को भेजकर सर्वे कराया जाए और पीड़ित किसानों को तत्काल अंतरिम आर्थिक सहायता देकर उन्हें राहत पहुंचाई जाए|

Share:

Leave a Comment