सीधी(ईन्यूज एमपी)- लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए लोकसभा निर्वाचन संसदीय क्षेत्र 11-सीधी में उम्मीदवारों द्वारा 30 मार्च को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन भी किया जाएगा। मतदान के लिए 19 अप्रैल तथा मतगणना के लिए 4 जून की तिथि निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि 20 मार्च को चुनाव की अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्रों के भरने का सिलसिला शुरू हो गया था। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च निर्धारित की गई थी, जिसमें कुल 22 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की जाँच 28 मार्च को की गई जिसमें 20 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए।