सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अभिषेक कृष्णा (आईएएस) ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय पुराना भवन में स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम में सुरक्षात्मक उपायों तथा सामग्री वितरण तथा जमा करने की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मतगणना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को समय से पूर्ण कर लें। शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न कराने के लिए तथा अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास प्रिया पाठक, संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा, नोडल ईव्हीएम डाॅ.अरविन्द त्रिपाठी, सहायक नोडल हिमांशु तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।