भोपाल (ईन्यूज एमपी)- लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। बता दें, यह 40 दिग्गज नेता मध्यप्रदेश के 29 लोकसभा क्षेत्रों में जाकर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने के लिए प्रचार करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने एमपी लोकसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों में पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं,, उमंग सिंघार और मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता आरिफ मसूद को भी स्टार प्रचारकों की सूची में रखा गया है। ये हैं मध्यप्रदेश कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारक मल्लिकार्जुन खरगे सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी केसी वेणुगोपाल जीतेन्द्र सिंह कमलनाथ दिग्विजय सिंह जीतू पटवारी उमंग सिंघार अशोक गेहलोत भूपेश बघेल सचिन पायलट कांति लाल भूरिया अरुण यादव अजय सिंह डॉ.गोविंद सिंह संजय कपूर विवेक के तंखा अशोक सिंह सी पी मित्तल एनपी प्रजापति सज्जन सिंह वर्मा लखन घनघोरिया तरूण भनोट जयवर्धन सिंह हेमन्त कटारे राजेंद्र कुमार सिंह रामनिवास रावत आरिफ मसूद मीनाक्षी नटराजन हिना कांवरे बाला बच्चन सुखदेव पांसे रजनीश सिंह विक्रांत शूरिया विभा पटेल साधना भारती कुणाल चौधरी आशुतोष चौकसी मध्यप्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवार बता दें, मध्यप्रदेश की 29 में से 22 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है, जिन सात सीटों पर अभी तक प्रत्याशी फाइनल नहीं हुए हैं, वो हैं मुरैना, ग्वालियर, गुना, दमोह, खजुराहो, विदिशा और खंडवा। यानी अभी तक इस बात पर सस्पेंस बरकरार है कि बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना) और शिवराज सिंह चौहान (विदिशा) के सामने कांग्रेस किस पर भरोसा जताने वाली है। वहीं, बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान करते हुए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। चार चरण में होंगे मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव पहला चरण 19 अप्रैल को होना है, जिसमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान होगा। दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा, जिसमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल शामिल हैं। तीसरा चरण सात मई को है, जिसमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोट डाले जाएंगे। चौथा चरण 13 मई को होगा, जिसमें देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा में मतदान है।