सीधी (ईन्यूज एमपी)- लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद पंचायत सभागार में माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें विस्तारपूर्वक उनके दायित्व के बारे में बताया गया। यह प्रशिक्षण दो दिवसीय है , प्रथम दिवस लगभग 70 माइक्रो ऑब्जर्व्स ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. के.बी. सिंह एवं डॉ दिलीप कुमार सोनी ने उन्हें संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की। डॉ. सोनी ने मतदान दिवस के पूर्व से लेकर संपूर्ण मतदान प्रक्रिया एवं माइक्रो आब्जर्वर के दायित्व के साथ जनरल ऑब्जर्वर से समन्वय की जानकारी प्रदान की। जबकि डॉ. के.बी. सिंह ने सावधानियों की ओर इशारा करते हुए उन्हें बताया की किन-किन बातों को हमें विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए, जिससे भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप निष्पक्ष रूप से चुनाव संपादित किया जा सके।