enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर को मिली शिकायत,SDM प्रिया ने मारा छापा, राजस्थान मिष्ठान भंडार व वसुंधरा समेत कई पर हुई कार्यवाही..

कलेक्टर को मिली शिकायत,SDM प्रिया ने मारा छापा, राजस्थान मिष्ठान भंडार व वसुंधरा समेत कई पर हुई कार्यवाही..

सीधी(ईन्यूज एमपी) - होली त्यौहार के अवसर पर मिष्ठान भंडारों में भारी मात्रा में मिलावटी सामग्री विक्रय की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार टीम गठित की जाकर राजस्थान मिष्ठान भंडार , वसुंधरा होटल तथा नीलम होटल के कारखाने में छापेमारी की कार्यवाही की गई जिसमें अधिक मात्रा में गंदगी, मिठाइयों में मक्खियां मंडराती पायी गई । मड़रिया सीधी में स्थित वसुंधरा होटल के कारखाने में काफी गंदगी, टूट-फूट व दूध में मक्खियां गिरी पायी गई। इस कार्यवाही में 89 किलोग्राम दूषित खाद्य सामग्री के विनष्टिकरण की कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास प्रिया पाठक, एसडीओपी गायत्री तिवारी, तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल सहित राजस्व, पुलिस, नगर पालिका, खाद्य एवं औषधि विभाग, खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। मिलावटी खाद्य सामग्री के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Share:

Leave a Comment