enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर से कराई रजिस्ट्री

सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर से कराई रजिस्ट्री

छतरपुर(ईन्यूज एमपी) - छतरपुर जिले में जमीनों की रजिस्ट्री को लेकर जालसाजी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कब कहां किसके नाम रजिस्ट्री हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। बीते दिनों बारीगढ़ क्षेत्र में फर्जी रजिस्ट्री होने का मामला सामने आया था अब शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम बृजपुरा से मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्रार कार्यालय से सहस्वामित्व की फर्जी रजिस्ट्री करा दी गई।फर्जी रजिस्ट्री का यह खेल रजिस्ट्री लेखक और रजिस्ट्री कराने वाले ने मिलकर रचा। उसने सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर रजिस्ट्रार कार्यालय में फर्जीवाड़ा किया है। यह पूरा खेल सह स्वामित्व की फर्जी रजिस्ट्री के माध्यम से लोन हड़पने से जुड़ा है। बृजपुरा के सरपंच ने इस मामले की शिकायत थाने और रजिस्ट्रार कार्यालय में की है जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाने में बृजपुरा के सरपंच आदित्य मिश्रा द्वारा एक लिखित शिकायत देते हुए बताया गया कि उनकी पंचायत में रहने वाले पंचू कोरी के नाम पर एक सह स्वामित्व की फर्जी रजिस्ट्री कराई गई। रजिस्ट्री लेखक सेवाप्रदाता सोहनलाल सेन की आईडी और पासवर्ड से लेख कराई गई। रजिस्ट्री पर सरपंच की फर्जी सील और दस्तखत हैं। वर्तमान में बृजपुरा सरपंच आदित्य मिश्रा हैं जबकि रजिस्ट्री पर पूर्व सरपंच भुमानीदीन मिश्रा के फर्जी दस्तखत किए गए है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार