भोपाल(ईन्यूज एमपी) - पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बैठक के दौरान कहा कि हमारे पास लड़ने वाले थे, लेकिन पार्टी का जो आदेश होता है वह मानना पड़ता है। अभी घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन मुझे बताया जाता है कि मुझे चुनाव लड़ना है। वे शुक्रवार को राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के छापीहेड़ा पहुंचे थे। जहां उन्होंने लोकसभा क्षेत्र की आठ में से चार विधानसभा क्षेत्रों राजगढ़, खिलचीपुर, सारंगपुर व सुसनेर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक के दौरान सिंह ने कहा कि हमारे पास चुनाव लड़ने वाले कई नेता थे। मैं चाहता था कि यह चुनाव प्रियव्रत सिंह, नारायण सिंह, चंदर सिंह सौंधिया, हेमराज कल्पोनी, रामचंद्र दांगी लड़े। हमारे पास लड़ने वाले नेता थे। सब लोगों के साथ कोशिश कर रहे थे कि कौन लड़े। लेकिन पार्टी का आदेश मानना पड़ता है। अभी घोषणा तो नहीं हुई, लेकिन मुझे बताया गया है कि मुझे चुनाव लड़ना है।चुनाव के लिए मैं आप सभी से अलग-अलग बात करूंगा। आपसे सुझाव लूंगा कि कैसे क्या करना चाहिए। इसके पहले उन्होंने भोपाल से छापीहेड़ा जाते समय राजगढ़ में सिद्धपीठ जालपा माता मंदिर पर पहुंचकर मातारानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, पूर्व मंत्री प्रियव्रतसिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, पूर्व विधायक बापूसिंह तंवर, पूर्व सांसद नारायणसिंह आमलाबे मौजूद थे।