सीधी(ईन्यूज एमपी)- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्येनजर सीधी पुलिस ने 24 घंटे में अन्दर अलग-अलग थानो में 7 लाख 58 हजार रूपये कीमती मशरुका 9 किलो 650 ग्राम गांजा मय सफारी वाहन एवं अपाचे मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये अलग-अलग प्रकरण किये गये पंजीबद्ध।* पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा(भापुसे) के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव, समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में तथा थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व मे आगामी लोकसभा चुनाव के मद्येनजर पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थो विक्रेताओ के ऊपर कार्यवाही करते हुये 9 किलो 650 ग्राम गांजा मय सफारी वाहन एवं अपाचे मोटर सायकल जप्त करते हुये आरोपियों को किया गया गिरफ्तार । आगामी लोकासभा चुनाव के मद्येनजर निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ व शराब विक्रेताओ और असमाजिक तत्वों के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस तारतम्य में जिले के अलग अलग थानो में मुखविर सूचना के आधार पर थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना हुये जो टीमो द्वारा मौके से पहुंच कर मुखबिर के बताएं स्थानो पर रेड कार्रवाई की गई तो आरोपियों के कब्जे से 9 किलो 650 ग्राम गांजा मय सफारी वाहन एवं अपाचे मोटर सायकल जब्त हुई जिसके संबंध में आरोपियों से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये। आरोपियों का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। चौकी प्रभारी पिपराव थाना रामपुर नैकिन को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रामनगर रोड से भैसरहा टोल प्लाजा तरफ एक सिल्वर कलर की सफारी गाड़ी जिसमें तीन लोग बैठे हैं अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने आ रहे है। मुखविर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशन में चौकी प्रभारी पिपराव के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान भैसरहा टोल प्लाजा तरफ रवाना हुये जो एक सफारी वाहन आती हुई दिखाई दी जिसे घेराबंदी का रोका गया जिसके अंदर बैठे 3 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिसमें से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया तथा दो व्यक्तियों को हमराह स्टॉफ की मदत से पकड़ा जाकर नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः विकास द्विवेदी उर्फ पंकू निवासी मर्यादापुर योगेंद्र पाठक निवासी मर्यादापुर बताएं तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अतुलेश उर्फ़ भैयन पाठक निवासी मर्यादापुर रामनगर सतना मध्य प्रदेश का होना बताया। जिनके सफारी की तलाशी लेने पर 5 पैकेट पाये गये जिसको खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसी वस्तु दिखी जिसको रगड़कर सूघ कर चेक किया गया जो अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसकी तौल करने पर 5 किलो ग्राम गांजा कीमती 50,000 हजार रूपये मिला उपरोक्त मादक पदार्थ एवं परिवहन में प्रयुक्त सफारी वाहन कीमती 6 लाख कुल कीमती 6 लाख 50 हजार जिसे समक्ष गवाहो के जप्त किया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 20(ख) के तहत अपराध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी, चौकी प्रभारी पिपराव उप निरीक्षक विवेक द्विवेदी, आरक्षक सचिन कुमार का सराहनीय योगदान रहा है।