भोपाल(ईन्यूज एमपी)- लोकसभा चुनाव की घोषणा शनिवार को हो जाएगी। इसके साथ भूमिपूजन और लोकार्पण आदि कार्य बंद हो जाएंगे। बिना आयोग की सहमति के कोई तबादला या नियुक्ति भी नहीं होगा। सरकार कोई नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी और पुलिस बल सीधे चुनाव आयोग के नियंत्रण में आ जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही मुख्य सचिव को आदर्श आचरण संहिता के पालन करने के दिशा-निर्देश जारी होंगे, जो वे सभी विभागों को प्रेषित करेंगी। राजनीतिक दलों को सभा आदि कार्यक्रम करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से अनुमति लेनी होगी। चुनाव कार्यक्रम से सभी को अवगत कराने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी होगी।