इंदौर (ईन्यूज़ एमपी)- महापौर परिषद की सोमवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की गड़बड़ियों का मुद्दा छाया रहा। एमआइसी सदस्य अधिकारियों पर जमकर बरसे। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटितों की सूची प्रस्तुत की गई थी। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर ने इसे लेकर कहा कि जब अधिकारियों को अपने हिसाब से ही आवंटन करना है तो सूची परिषद की बैठक में लाने की जरूरत ही क्या है।नियमों का ताक पर रखकर आवंटन किया गया। कंसल्टेंट, ठेकेदार ने फ्लैट आवंटित करवा लिए, पैसा तक नहीं भरा और कोई कुछ नहीं कह रहा है।महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में हुई बैठक में निगमायुक्त हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौर, अभिषेक शर्मा, अश्विनी शुक्ल, निरंजनसिंह चौहान, जीतू यादव, मनीष शर्मा मामा, समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के मुद्दे पर एमआइसी सदस्यों ने अधिकारियों को घेरा। एमआइसी सदस्य राठौर ने कहा कि गड़बड़ी सामने आने के बाद ही लोगों ने पैसा जमा कराना शुरू किया है।