भोपाल (ईन्यूज़ एमपी)- । खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। ये ट्रेन सुबह 9:15 बजे खजुराहो स्टेशन से रवाना होगी और दोपहर 2:55 बजे ग्वालियर आएगी। यह चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी। इससे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश को 3 वंदे भारत ट्रेन की सुविधा प्रदान कर चुके हैं। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए हैं। इस दौरान ट्रेन का छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, झांसी स्टेशन पर स्वागत किया जाएगा। ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम के लिए रेलवे ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद विवेक शेजवलकर और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को आमंत्रित किया हैखजुराहो से दिल्ली के बीच चलने वाली बुंदेलखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस केसरिया रंग की होगीट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रतिघंटा होगी ।