बिश्रामपुर (ईन्यूज़ एमपी)- एसईसीएल की रेहर भूमिगत खदान में करीब दो करोड़ रुपये लागत के 27 सौ टन कोयला शार्टेज के मामले में 22 दिनों से यहां कैंप कर जांच में जुटी सीबीआई की दो सदस्यीय टीम मामले से जुड़े तमाम दस्तावेज संग्रहित करने एवं अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद रविवार रात रायपुर रवाना हो गई है।सीबीआई की इस जांच से मामले से जुड़े अधिकारी सकते में हैं और उन्हें मामले में कानून के दायरे में आने का डर सताने लगा हैं। इस गड़बड़ी के मामले में जल्द ही सीबीआई द्वारा अपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की संभावना बताई जा रही है। हालांकि मामले में सीबीआई की दो सदस्यीय टीम से मीडिया को कोई जानकारी नही मिल सकी।एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की रेहर भूमिगत खदान में 27 सौ टन कोयला शार्टेज के मामले में जांच शुरू करने के बाद 18 फरवरी को पुनः बिश्रामपुर पहुंची सीबीआई की दो सदस्यीय टीम।सीबीआई के इंस्पेक्टर यतीश चन्द्र शर्मा व पीसी संजय पटेल ने मामले से जुड़े दस्तावेजो को खंगालकर सबूत एकत्र कर संबंधित हजारों पन्नो के दस्तावेजो की फोटो कापी कराकर अपने साथ ले गए हैं।