enewsmp.com
Home सीधी दर्पण DDRC सीधी में डेढ़ साल से कर्मचारियों को वेतन के लाले, धरने पर बैठे कर्मचारी....

DDRC सीधी में डेढ़ साल से कर्मचारियों को वेतन के लाले, धरने पर बैठे कर्मचारी....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र सीधी के कर्मचारियों को पिछले डेढ साल से वेतन के लाले पड़े हैं , वेतन भुगतान की मांग को लेकर आज डीआरसी के कर्मचारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं।
ज्ञात हो कि सामाजिक न्याय दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग सीधी द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में दिव्यांगों के पुनर्वास की सुविधा सेवाएं उपलब्ध कराने वाले कर्मचारियों के वेतन का भुगतान 9 महीने से अटका हुआ है ।

सीनियर फिजियोथैरपिष्ट डॉक्टर दीपक त्रिपाठी ने बताया है कि शासन द्वारा दिव्यांगों के कल्याण के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये हम सभी कर्मचारी तन्मयता से लगे रहते हैं लेकिन डेढ साल से वेतन आहरण नही होने के कारण अब परिवार प्रभावित होने लगा है। यही वजह है कि आर्थिक तंगी के चलते हम सब परेशान हैं। डीडीआरसी के कर्मचारियों ने नीतिगत आंदोलन की राह के जरिये शासन प्रशासन से त्वारित वेतन भुगतान की मांग की है ।

Share:

Leave a Comment