भोपाल (ईन्यूज एमपी) लोकसभा चुनाव की घोषणा अब किसी भी समय की जा सकती है। ऐसे में लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मध्य प्रदेश की मोहन यादव कैबिनेट की अंतिम बैठक सोमवार को होने वाली है।जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक में मप्र में सोलर कृषि पंप पर दिए जाने वाले अनुदान को बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में साइबर तहसील को पूरे मध्य प्रदेश में लागू करने के निर्णय को अनुसमर्थन के लिए रखा जाएगा।इस बैठक में पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश में विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास के साथ आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही कुछ सिंचाई परियोजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति भी दी जा सकती है।मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनर की महंगाई राहत बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है। कर्मचारी और पेंशनरों से जुड़े संगठन लगातार इसकी मांग कर रहे हैं।