ग्वालियर (ईन्यूज़ एमपी)- लंबे इंतजार के बाद आखिर जिला न्यायालय के न्यू कलेक्ट्रेट रोड स्थित नवीन भवन की सौगात शहर को मिल गई। रविवार को हुए भव्य समारोह में इस नवीन भवन का लोकार्पण हुआ। जिला न्यायालय के भवन की नींव करीब सोलह साल पहले 2008 में रखी गई थी। सोलह साल के लंबे इंतजार के बाद जिला न्यायालय की नवीन भवन का लोकार्पण आखिर हो गया।नवीन जिला न्यायालय 7.2 हेक्टेयर में फैला है, यह ग्वालियर का पहला ऐसा न्यायालय है- जो पूरी तरह वातानूकुलित है। इस न्यायालय में 83 कक्ष हैं। पर्याप्त पार्किंग स्थल है। इसकी लागत 115 करोड़ 41 लाख रुपये है। लोकार्पण समारोह में प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, मप्र हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ, ग्वालियर बेंच के प्रशासनिक न्यायमूर्ति जस्टिस रोहित आर्या, जस्टिस आनंद पाठक, जस्टिस जीएस अहलूवालिया, जस्टिस विशाल , जस्टिस सुनीता यादव, जस्टिव मिलिंद रमेश फड़के, जस्टिस रूपेश चंद्र वाष्र्णेय, जस्टिस संजीव एस कालगांवकर, जस्टिस विनोद कुमार द्विवेदी, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री राकेश शुक्ला सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक व अधिवक्ता उपस्थित रहे।