छत्तीसगढ़ (ई न्यूज़ एमपी) , छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में कराए जाने की तैयारी है है। पहले चरण में बस्तर में चुनाव कराए जाने के साथ ही अगले हफ्ते आचार संहिता लगने की संभावना है। दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद व कांकेर, वहीं तीसरे चरण में दुर्ग, रायपुर, जांजगीर -चांपा, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर सीट पर मतदान हो सकता है।निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले चुनावों की स्थिति पर गौर करें तो सभी चरणों के चुनाव के लिए नामांकन भरने के लिए उम्मीदवारों को एक हफ्ते का समय मिला है। इस बार भी वहीं स्थिति देखने को मिल सकती है। 2009-2 मार्च 2014 -5 मार्च 2019 -10 मार्च 20240 12 मार्च से 15 मार्च को संभावित प्रदेश में लोकसभा सीटवार जानकारी कुल लोकसभा सीट-11 मतदाताओं की संख्या- 2 करोड़ 05 लाख 12 हजार महिला मतदाता-1 करोड़ तीन लाख 32 हजार 115 पुरुष मतदाता- 1 करोड़ एक लाख 80 हजार 405 तृतीय लिंग मतदाता- 732 दिव्यांग मतदाता- 1 लाख 60 हजार 955 मतदान केंद्र - 24,109 मतदाताओं की संख्या पर गौर करें तो रायपुर लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा 23 लाख 42 हजार से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, वहीं सबसे कम बस्तर लोकसभा सीट पर 14 लाख 59 हजार 977 मतदाता हैं। दूसरे सबसे अधिक मतदाताओं वाले संसदीय सीट में बिलासपुर शामिल हैं, यहां 20 लाख 85 हजार 479 मतदाता पंजीकृत हैं।