enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के नौरादेही अभयारण्य में लाए गए 22 चीतल

रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के नौरादेही अभयारण्य में लाए गए 22 चीतल

,

दमोह(ईन्यूज एमपी). रानी दुर्गावती टाईगर रिजर्व के नौरादेही अभयारण्य में तीसरे चरण में 22 चीतल वन विभाग के द्वारा लाए गए हैं जिन्हे शनिवार को यहां छोड़ा गया है जो जंगल में विचरण करने लगे हैं।वर्तमान में इस टाईगर रिजर्व में 19 बाघों के साथ ही तेंदुए भी हैं। इस टाइगर रिजर्व को बेहतर बनाने के लिए अधिकारी लगातार पत्राचार के माध्यम से उच्च अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं जिससे यहां की कमियों को पूरा किया जा सके। मांसाहारी जानवरों के साथ शाकाहारी जानवरों की संख्या भी लगातार बड़ रही है।नौरादेही अभयारण्य में अभी छह रेंज है जिसकी शान यहां के चीतल हैं क्योंकि यह आसानी से लोगों को दिख जाते हैं। ज़ब भी कोई राहगीर झलौन से मुहली तक मुख्य मार्ग से आवागमन करता है तो उसे चीतल और नीलगाय जरूर दिखते हैं।जिसे वह अपने कैमरे में कैद करते हैं।क्योंकि इनके झुंड कभी जंगलों में तो कभी मुख्य मार्गों में घूमते दिखाई देते हैं।
नौरादेही अभयारण्य में वर्तमान समय में शाकाहारी जानवर की अनेक प्रजाति हैं जिनको पर्यटक देखने पहुंचते हैं। जिनमे हिरण, बंदर, नीलगाय, चिंकारा के साथ अन्य प्रजाति शामिल हैं जो बारिश और ठंड के दिनों में तो बहुत कम लेकिन गर्मियों के दिनों में ये मुख्य मार्गो तक घूमते रहते हैं। इनका आहार हरी घांस और पेड़ों में लगी पत्तियां होती हैं जो ठंड और बारिश के दिनों में इनको आसानी से मिल जाती है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार