सीधी (ई न्यूज़ एमपी) , मध्यप्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों का बनाया जाना और उनका पुनरीक्षण नियम 2018 पालन में दिनांक 27.02.2024 को कलेक्टर साकेत मालवीय की अध्यक्षता में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सीधी अंतर्गत आने वाली अचल सम्पत्तियों के बाजारमूल्य निर्धारण हेतु वर्ष 2024-25 के लिए उप पंजीयक सीधी तथा रामपुर नैकिन द्वारा अनुमोदन पश्चात् संकलित कर वर्ष 2024-25 के लिए अचल सम्पत्ति के बाजारमूल्य की निर्धारित करने हेतु बैठक आयोजित की गई। उक्त तथ्यों के ध्यान में रखते हुए जिला मूल्यांकन समिति के सभी सदस्यों द्वारा चर्चा उपरांत वर्ष 2024-25 की प्रस्तावति गाईड-लाईन में युक्तियुक्त वृद्धि करने एवं आवश्यक संशोधन करने हेतु अपनी अनुशंसा एवं सहमति प्रदान की गई। सीधी जिले की लगभग 580 लोकेशन में 05 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि का प्रस्ताव उप जिला मूल्यांकन समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका अनुमोदन जिला मूल्यांकन समिति के उपस्थित सदस्यों द्वारा किया गया । उक्त प्रस्ताव अब केन्द्रीय मूल्यान्कन बोर्ड को भेजे जायेंगे । इस दौरान बैठक में जिला मूल्यांकन समिति के सदस्य तथा पंजीयन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। अंतिम प्रस्तावों के अवलोकन जिला पंजीयक सीधी या उप पंजीयक कार्यालय सीधी में किया जा सकता है तथा 01 मार्च 2024 तक सुझाव आदि प्रेषित किये जा सकते हैं।