इंदौर (ईन्यूज एमपी)- इंदौर रेलवे स्टेशन का नव निर्माण होने जा रहा है। स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं जुटाई जाएंगी। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली नए स्टेशन के लिए भूमिपूजन करेंगे। इस प्रोजेक्ट को लेकर रेल मंत्रालय स्तर पर बदलाव भी हुए हैं। अब जाकर शहर को यह सौगात मिलेगी. रेल यातायात और यात्री संख्या लिहाज से आने वाले समय में रेलवे स्टेशन का विस्तार करना जरूरी हो गया है। स्टेशन से प्रतिदिन 68 ट्रेनों का आना-जाना होता है और 30 से 35 हजार यात्री सफर करते हैं। रेल यातायात दबाव बढ़ने के चलते आधा दर्जन से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन महू स्टेशन से किया जा रहा है। कई ट्रेनों का विस्तार और फेरे बढ़ाने की मांग इंदौर से उठती रही है, लेकिन यातायात दबाव के चलते नई ट्रेन नहीं मिल पा रही है, इसीलिए अब इंदौर रेलवे स्टेशन का 500 करोड़ रुपये से विस्तार किया जा रहा है। 26 फरवरी की सुबह प्रधानमंत्री मोदी 500 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट का वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे।