सीधी( ईन्यूज एमपी). कलेक्टर सीधी साकेत मालवीय एवं संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म भोपाल के निर्देशानुसार एवं खनि अधिकारी ए.के. राय के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 08.02.2024 को वसंतराम संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी, विद्याकान्त तिवारी सहायक खनि अधिकारी सिंगरौली, शिशिर यादव प्रभारी खनि निरीक्षक सीधी के द्वारा जिला अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर छापामार कार्यवाही की गई। खनिज अमले द्वारा सीधी जिला अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर की गई जांच कार्यवाही के दौरान 09 हाईवा वाहन क्रमशः एमपी53एचए0417, एमपी18एच5308, एमपी19जेडबी5388, यूपी91टी6500, एमपी17जेडबी9077, एमपी53एचए2022, एमपी53जेडए9481, एपी53एचए2176, एमपी53एचए2159 को रेत खनिज का अभिवहन पारपत्र में अंकित मात्रा से अधिक मात्रा का परिवहन (ओव्हर लोड) अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर सम्बन्धित वाहनो को जप्त कर म.प्र. खनिज (अवैध खनन, परिवहन तहाता भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर साकेत मालवीय जिला सीधी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन की रोकथाम हेतु उपरोक्त जांच कार्यवाही में राजाराम मिश्रा, जयप्रकाश पाण्डेय, शिवशंकर सिंह, अनिल पाठक आदि सैनिकों का योगदान सराहनीय रहा।