भोपाल ( ईन्यूज एमपी) - एक देश और एक टैक्स के नारे के दौर में देश में बिजली-डीजल-पेट्रोल के दाम भी एक समान होना चाहिए। नेशनल ट्रेड वेलफेयर बोर्ड की बैठक में प्रदेश की ओर से यह मांग उठाई गई। मिलावटखोरों पर सख्ती से कार्रवाई के साथ मंडी टैक्स की असमानता का मुद्दा भी केंद्र सरकार तक बोर्ड के जरिए पहुंचाया गया। केंद्र सरकार द्वारा गठित बोर्ड की बैठक गुरुवार को दिल्ली में हुई।बोर्ड में प्रदेश से नियुक्त सदस्य अहिल्या चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने यह मांग रखी। बैठक में केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों के सचिव भी उपस्थित थे। इससे रिपोर्ट में देरी हो रही है। मिलावटखोरों बल मिलता है लिहाजा एक्रीडिटेट प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाने की जरुरत है। निजी क्षेत्र के सहयोग से प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाई जा सकती है। प्रदेश ने आयातित दलहन पर लगाए जा रहे मंडी टैक्स और दोहरे टैक्स पर भी आवाज उठाई। सभी राज्यों में मंडी टैक्स एक समान होना चाहिए। जीएसटी को लेकर सुझाओं की फेहरिस्त केंद्रीय अधिकारियों के सामने रखी गई। सदस्यों ने कहा कि जीएसटी में न तो अभी तक रिटर्न में त्रुटी सुधार की सुविधा मिली है ना ही आइटीसी मिसमैच की विसंगतियां दूर हुई है। इस कर कानून में अब तक हजारों संशोधन हो चुके हैं।