भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मंगलवार सुबह 11 बजे हरदा की पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने के बाद एक बड़ा ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं।ये घटना मगरधा रोड की फैक्ट्री की है, जहां ये आग लगी। इस हादसे पर पीएम से लेकर राष्ट्रपति तक ने दुख जताया है। एमपी सरकार ने इस घटना को लेकर 3 सदस्यीय जांच समिति का भी गठन किया है। उधर पुलिस सूत्रों के मुताबिक हरदा पटाखा फैक्ट्री के मालिक राजेश अग्रवाल हादसे के बाद फरार हो गया था। मध्य प्रदेश स्थित हरदा पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फैक्ट्री के राजेश अग्रवाल नाम के मालिक को अरेस्ट किया गया है. फैक्ट्री को वह अपने भाई सोमेश अग्रवाल के साथ मिलकर चलाता था. बताया रहा है कि राजेश अग्रवाल को राजगढ़ जिले के सारंगपुर से अरेस्ट किया गया है. वह कार में सवार होकर दिल्ली फरार होने की फिराक में था. 125 से अधिक घायल सूत्रों के मुताबिक, इस दर्दनाक घटना में करीब 140 लोग प्रभावित हुए हैं। 125 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे मे कई लोगों के चीथड़े उड़ गए। मौके की तस्वीर काफी हृदय विदारक थी। बताया जा रहा है कि मौतों के आंकड़े में इजाफा हो सकता है। बीच-बीच में अभी पटाखे की आवाज आ रही है। स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर आक्रोश है। कई परिवारों के लोग लापता है। चश्मदीदो का दावा कई लोग मलबे में अभी भी दबे हुए है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार शाम को हरदा हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। आपको बता दें कि हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में घायल हुए कुछ लोगों को हमीदिया हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया है। सीएम मोहन यादव इन घायलों से मिलने हॉस्पिटल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में पहुंचे और उनका हाल-चाल पूछा। कल हरदा जाएंगे सीएम मोहन: पटाखा फैक्ट्री हादसे में घायल हुए लोगों से करेंगे मुलाकात, कहा- किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा, जिम्मेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई।