सीधी ( ईन्यूज एमपी) कौशल विकास प्रशिक्षण, टूलकिट लाभ, डिजिटल लेनदेन के लिए इंसेंटिव और मार्केटिंग सपोर्ट के लिये प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक केंद्रीय सरकार की योजना है। जो पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सिक्युरिटी रहित लोन, कौशल प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरण, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और बाजार तक पहुंच के माध्यम से समग्र सहायता प्रदान करती है। जिसमें पहले चरण में 1 लाख रूपये तक की और दूसरे चरण में 2 लाख रूपये तक की सहायता महज 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर प्रदान की जायेगी।