भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में हरदा के हादसे की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। कलेक्टर हरदा और कमिश्नर भोपाल जो हरदा में ही है उनसे विस्तृत चर्चा कर घायलों के उपचार की जानकारी प्राप्त की। बैठक में मंत्री उदय प्रताप सिंह , सीएस सहित डीजी एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे में प्रतिवेदन भेजें, उनके जिले में संचालित फटाका फैक्ट्री का संचालन नियम अनुसार हो रहा है कि नही... हलाकि हरदा एसडीएम केसी परते ने कहा कि फैक्ट्री अनफिट थी । तहसीलदार हरदा लवीना घागरे का कहना है कि यह फैक्ट्री सालों से संचालित थी , इसकी पूर्व में हुई शिकायत के बाद जांच भी हुई थी और सील भी किया गया था ,यह फैक्ट्री पट्टे की जमीन पर संचालित थी जिसके मालिक राजेश अग्रवाल राजू, सोमेश अग्रवाल सोमू और प्रदीप अग्रवाल हैं । बतादें कि हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण ब्लास्ट हादसे के बाद गंभीर घायलों को निरंतर भोपाल शिफ्ट किया जा रहा है.. भोपाल के हमीदिया अस्पताल में एमरजैंसी मेडिसिन विभाग के गेट को हरदा हादसे के घायलों के लिए रिजर्व किया गया है.. एंबुलेंस यहीं से उन्हें लेकर आ रही है और मरीजों को बर्न प्लास्टिक यूनिट में भेजा जा रहा है..5 एंबुलेंस में 7 गंभीर मरीज भोपाल पहुंच चुके हैं..जिसमें से भोपाल लाए गए रहीम नामक मरीज को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत्यु घोषित कर दिया है.. इस बीच स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टर और मरीजों के परिजनों से बातचीत की है ।