भोपाल(ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री धमाका मामले में हाई लेवल मीटिंग की है. उन्होंने मंत्री और अफसरों को मौके पर भेजा है. मोहन यादव ने कहा है कि घायलों को एयर लिफ्ट किया जाएगा और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ को भी भेजा गया है. मृतकों के परिजनों को 4 लाख की सहायता की घोषणा कर दी है. मध्यप्रदेश के हरदा जिले के मगरधा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह हुए जबरदस्त विस्फोट और आग के बाद 11 लोगों की मौत और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई. उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों का उपचार करना है. यहां घायलों को एयर लिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख की सहायता की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तौमर, उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए हैं. भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है. इंदौर, भोपाल से फायरब्रिगेड को भेजा जा रहा है. घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गयाहरदा के कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में अचानक आज सुबह ब्लास्ट हुआ है. भीषण आग लगी हुई है. इस विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं. 20-25 लोगों को हमने अस्पताल में एडमिट कराया है. कई लोगों की हालत गंभीर है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इधर, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने एमवाय हॉस्पिटल में बर्न यूनिट का निरीक्षण किया. फायर फाइटर की टीम, बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टर इंदौर से हरदा पहुंच गए हैं. पटाखा फैक्ट्री में हुई भीषण दुर्घटना के मद्देनजर नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना ने तीन एंबुलेंस, 6 फायर ब्रिगेड हरदा के लिए भेजी हैं. वहीं, रेस्क्यू के लिए 19 एसडीआरएफ जवानों को आपदा सामग्री के साथ भेजा गया है.