भोपाल(ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश कैबिनेट की आज अहम बैठक हुई है। सीएम मोहन यादव कैबिनेट की बैठक ने कई अहम फैसले लिए हैं। कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि अब कुलपतियों को कुलगुरू कहा जाएगा। इसके अलावा शराब को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। मध्य प्रदेश में अब जाम छलकाना महंगा होगा। यहां शराब की कीमतें 15 फीसदी ज्यादा होगी। सरकार ने ये भी निर्णय लिया है कि धार्मिक स्थलों और स्कूलों से शराब दुकान डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर होगी। नियमों का पालन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कल यानी बुधवार से शुरू हो रहा है। बजट सत्र से पहले कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में सरकार द्वारा बजट सत्र में पेश किए जाने वाले लेखानुदान के प्रारूप पर चर्चा हुई।