भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में अबैध पटाखे का कारोबार फलफूल रहा है और जिम्मेदार चुप्पी साधे हुये हैं हरदा की में आज घटित ब्लास्ट एक ऐतिहासिक और जीता जागता एक बड़ा उदाहरण है । हरदा में आज एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इससे आसपास के 50 से ज्यादा घरों में आग लग गई। कुछ लोगों की मौत की सूचना भी आ रही है। जान बचाने के लिए लोग घरों से बाहर भागते नजर आए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए हैं , भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा गया है । वंही इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भेजा जा रहा है सीएम मोहन यादव ने राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं । फैक्ट्री मगरधा रोड के पास है। फैक्ट्री में मंगलवार सुबह जोरदार विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गई। आतिशबाजी के लिए रखे बारूद के संपर्क में आकर आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी वजह से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है। फैक्ट्री से उठती आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। रहटा बैरागढ़ पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के चलते आधा शहर में दहशत सैकड़ों लोग जान बचाकर भाग रहे हैं गौरतलब है कि पटाखे फेक्ट्री में सैकड़ों मजदूर काम करते हैं अवैध रूप से हजारों क्विंटल बारुद से दस किलोमीटर तक धमाका हुआ हजारो परिवार सड़क पर दहशत का मौहाल बना हरदा में ऐतिहासिक विस्फोट हुआ।