भोपाल ( ईन्यूज एमपी) लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा सीटों के लिए पूर्व में क्लस्टर बार प्रभारी नियुक्त किए गए थे जिनके द्वारा चुनाव कि आगामी रणनीति भी क्लस्टर प्रभारियों द्वारा तय कर दी गई थी क्लस्टर प्रभारियों ने अपने अपने स्तर से जिलेवार चुनाव कार्यालय भी खोल दिए गए थे लेकिन आज क्लस्टर प्रभारियों में संशोधन कर दिया गया है । बतादें कि पूर्व में बनाये गये कलस्टर प्रभरियों में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल का नाम भी शामिल था जिन्हे समूचे विंध्यरीजन कु कमान सौंपी गई थी किंतु आज हुये फेरबदल में अब उन्हे भोपाल का दायित्व दे दिया है वंही विंध्यरीजन की कमान कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पठटेल को दे दी गई है । कलस्टर संसोधन को देखते हुये डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल को दिये गये नये दायित्व के मामले में कंही न कंही उनके कद में इजाफा माना जा रहा है । BJP द्वारा अपने कलस्टर इंचार्ज में किये गये फेर बदल के अनुसार अब नए सिरे से इस प्रकार का दायित्व पार्टी आलाकमान ने सौंपा है । 1. भूपेंद्र सिंह-ग्वालियर 2. कैलाश विजयवर्गी-जबलपुर 3. विश्वास सारंग-उज्जैन 4. जगदीश देवड़ा-इंदौर 5. राजेंद्र शुक्ला-भोपाल 6. प्रहलाद पटेल-रीवा 7. नरोत्तम मिश्रा-सागर