enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी आज जबलपुर में, 226 किमी लंबी नौ सड़कों का शिलान्यास करेंगे ।

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी आज जबलपुर में, 226 किमी लंबी नौ सड़कों का शिलान्यास करेंगे ।



जबलपुर( ईन्यूज एमपी)-केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी मंगलवार को 2367 करोड़ रुपए की नौ योजनाओं का शुभारंभ करने जा रहे हैं। जबलपुर के वेटरनरी कालेज मैदान में परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव समेतकेंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, डा.वीके सिंह, प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह समेत सांसद और विधायक शिरक्त करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पिछले छह दिनों से की जा रही हैं। सोमवार को इन्हें अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान समारोह स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के साथ यहां पर पहुंचे। उन्होंनेसमारोह स्थल मेें मंच से लेकर यहां आने-जाने वाले रास्ते और प्रवेश द्वार का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने समारोह में शिरक्त करने वाले लोगाें की बैठक व्यवस्था को सुनिश्चित करनें के लिए दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री सुबह 11.10 पर पहुंचेंगे जबलपुर
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव मंगलवार सुबह 11.10 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा जबलपुर आएंगे। वे डुमना विमानतल पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी का स्वागत करेंगे। सुबह 11.45 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंचकर कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गड़करी के साथ दो हजार 367 करोड़ रूपए की लागत की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.45 बजे डुमना एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा केन्द्रीय मंत्री गड़करी के साथ भोपाल प्रस्थान करेंगे।

Share:

Leave a Comment