सीधी(ईन्यूज़ एमपी) उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने जानकारी देकर बताया है कि सीधी जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत ’मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम एग्रीकल्चर एंस्योरेन्स कम्पनी द्वारा दिनांक 28.01.2024 को कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सीधी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सीधी जिले के कुछ किसानों को प्रतीकात्मक स्वरूप बीमा पालिसी का वितरण किया गया। रबी वर्ष 2023-24 में सीधी जिले में 3521 किसानों द्वारा अपनी फसलों का बीमा कराया गया है। शासन के निर्देशानुसार सभी बीमित किसानों को बीमा पालिसी का वितरण किया जाना है जिस हेतु बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि किसानों के घर-घर जाकर उनके द्वारा बीमित फसलों की पालिसी का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर ओंकारनाथ पाण्डेय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, बंटीलाल तकनीकी सहायक एवं बीमा कम्पनी की तरफ से पवन कुमार साहू जिला प्रतिनिधि एवं विवेक कुमार साहू (रामपुर नैकिन), अम्बिका कुशवाहा (सीधी), मुकेश साहू (गोपद बनास), राकेश कुमार साहू ( चुरहट), अजय कुमार साहू (बहरी), राजीव साहू (सिहावल), अभय वर्मा (मझौली) तहसील स्तरीय प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी एवं फसल बीमा पॉलिसी कराने वाले किसान उपस्थित थे।